यदि आप सोच रहे होंगे की क्या सच में Whatsapp से पैसे कमाए जा सकते हैं ? तो मेरा जवाब होगा “जी हाँ बिलकुल WhatsApp से पैसे कमाए जा सकते हैं”. आपके दिमाग़ में अभी भी यह प्रश्न होगा की आख़िर Whatsapp से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ? तो अपने सारे सवालों का जवाब पाने के लिए आप इस article को पूरा पढ़ें.
आज के समय में लगभग सभी SmartPhone उपभोक्ता Whatsapp का इस्तेमाल तो करते ही हैं, शायद ही ऐसे लोग होंगे जो Whatsapp से परिचित नहीं होंगे.
आपको पता होगा की Whatsapp एक free messaging app है और ये पूरे दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है. जैसा की आप जानते है India में काफ़ी ज़्यादा लोग whatsapp का use करते है तो क्यों ना इस बात का फ़ायदा उठा कर थोड़े पैसे कमा लिए जाए….
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए इसके लिए कुछ ज़रूरी चीजें-
इसके लिए आपको ज़्यादा कुछ नहीं चाहिये, आपको सिर्फ़ 4-5 चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी-
- SmartPhone
- Internet Connection
- WhatsApp Group (आप Admin हो तो ज़्यादा बेहतर है)
- और आपका समय
WhatsApp से पैसे कमाने के तरीक़े-
“जितने ज़्यादा लोग उतनी ही ज़्यादा कमाई” कहने का मतलब है की आपके पास जितने ज़्यादा whatsapp group होंगे आपके whatsapp से पैसे कमाने के chance उतने ही बढ़ जाएँगे (एक ग्रूप में 256 मेम्बर ही जुड़ सकते है, तो आप 1 से ज़्यादा group बना सकते हैं).
यदि आपके contact list में ज़्यादा लोग नहीं हैं तो आप Facebook, Instagram जैसे social media plateform का उपयोग Whatsapp group में member बढ़ाने के लिये कर सकते हैं.
Whatsapp से पैसे कैसे कमायें –
1. Link Shortening website का use करके
link shortening website ऐसी sites है जहाँ आप लम्बे चौड़े link को शॉर्ट करके लोगों को share कर सकते हैं. Google URL Shortener और Bit.ly इसका शानदार उदाहरण है पर ये दोनो website link short करने के लिए किसी भी प्रकार से पैसे नहीं देते.
तो कौन-कौन से website link short करने के पैसे देते हैं –
यदि आपके पास कोई ऐसा group है जिसमें आप ज़्यादातर दूसरे website के link share करते हैं तो किसी भी link shortener website में जाके link को short करें और अपने ग्रूप में share कर दें, अब जितने ज़्यादा लोग उस लिंक को click करेंगे आपका earning उतना ही बढ़ते जाएगा.
2. Mobile या Recharge Apps के referral से
WhatsApp पर आपको कभी न कभी आपके किसी दोस्त ने ऐसे App का लिंक जरूर भेजा होगा जिसमे sign in करने पर आपको कुछ पैसे मिलते है और दूसरे लोगो को उसमे जुड़ने के भी अलग से पैसे मिलते है। इसे ही Refer Program कहते है।
Google Play Store पर बहुत से ऐसे Apps मौजूद है जिसमें आप referal के ज़रिए काफ़ी पैसा कमा सकते हैं, Recharge apps जैसे Phone Pe, freecharge आदि पर भी समय समय पर refferal प्रोग्राम चलते रहता है उससे भी आप earning कर सकते हैं.
ध्यान रखिए की referral में ज़्यादातर payment सीधे बैंक में ना आकर Paytm Cash या recharge voucher के रूप में मिलते है. यह पैसे कमाने का बहुत पुराना तरीक़ा है पर आज भी बरक़रार है.
यदि आपको ऐसे apps के बारे में update चाहिये जो referal के पैसे देती है तो आप हमारे FaceBook या Telegram के ज़रिए हमसे जुड़ सकते है जहाँ हम regularly ऐसे apps के बारे में update देते रहते हैं.
3. Affiliate Product share करके
Affiliate Marketing से पैसे कमाना थोड़ा मुस्किल है पर हाँ अगर आप सही तरीक़े से इसका use करते हैं तो यक़ीन मानिए आप बहुत पैसे कमा सकते हैं, आपको जानकर हैरानी होगी की कई सारे Blogger और Youtuber के income का main source affiliate marketing ही है, वे affiliate से ही महीने के लाखों कमा रहे हैं.
इस method में earning Comission Based होता है, मतलब की यदि आप किसी Affiliate Product को अपने दोस्तों से share करते है और आपके दोस्त आपके Share क़िये हुए link से उस Product को ख़रीदते हैं तो उस Product के MRP का कुछ percent (%) आपको मिलेगा, क्योंकि आज के समय में online shopping का क्रेज़ बहुत ज़्यादा बढ़ गया है तो ऐसे ही लोगों का एक group बना लें जो generally online shopping करते हैं, और आप उस group में Affiliate product के link share करके Affiliate marketing से अच्छा ख़ासा earning कर सकते है.
Also Read – Useful Chrome Extensions
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Affiliate प्रोग्राम से जुड़ना होगा, मैं आपको suggest करूँगा की आप Amazon Affiliate और Flipkart Affiliate से शुरुआत करें, सबसे पहले आप Amazon या किसी दूसरे Affiliate site में अपना account बना लें और उसके बाद Affiliate Product के link को अपने group में share करें.
4. Youtube Channel या Website promotion करके
आप Youtube Channel या Website promotion करके भी Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपके पास अच्छा ख़ासा Whatsapp Group और Contact होना चाहिए, उसके बाद आपको Youtube Channel और Website वालों से contact करना होगा और उनको बताना होगा की आप उनके website या youtube channel के लिए काफ़ी सारा traffic ला सकते हैं, उसके बदले में आपको पैसे चाहिये, यदि आपके पास काफ़ी सारा WhatsApp Group होगा तो वे आपके offer को नही ठुकराएँगे, इस तरह आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं.
Website और Youtube Channel के अलावा आप दूसरे चीज़ों का भी प्रमोशन कर सकते हो-
- FaceBook Page या FaceBook Group
- Instagram Page
- Local Business का promotion कर सकते है
- किसी company के new product का promotion
Tips:- ऐसे website और youtube channel वालों से contact करें जिन्होंने अभी अभी शुरुआत किया हो और उनको ट्रैफ़िक की ज़रूरत हो.
5. अपना ख़ुद का सामान बेच करके
यदि आपका ख़ुद का business है तो ये उसे पूरे India level में फैलाने का सबसे best तरीक़ा है, आप अपने Store के सामानों को WhatsApp group के ज़रिए देश के किसी भी कोने में बेच सकते हैं, बस आपको group के users से ऑर्डर और पेमेंट लेना होगा और उनको product courier के ज़रिए उनके Adderess तक भेजना होगा. यदि आप इस method से पैसे कमाना चाहते हैं तो WhatsApp का Business App download कर लें जो Play Store पर आसानी से मिल जाएगा.
SP Hacks Tips
यदि आप ऊपर दिए हुए तरीक़ों का use करके ज़्यादा productivity से WhatsApp से पैसे कमाना चाहते है तो WhatsApp Group setting को change करके “Send Messages को Only Admins” कर दे ताकि उस group में कोई दूसरा मेम्बर msg ना कर सके.
तो दोस्तों उम्मीद है की Whatsapp से पैसे कमाने का ये तरीक़ा आपको पसंद आया होगा, आप अपने दोस्तों से भी इस post whatsapp se paise kaise kamaye को share करें.